गुरुवार, 16 जून 2016

RAS 2013 MAINS RESULT DECLARED/ आरएएस 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित-पहली बार ऑन स्क्रीन मार्किंग

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस-2013 की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 अगस्त से शुरू करेगा। 24 हजार 812 ने परीक्षा दी थी। 24 हजार 194 अभ्यर्थी चारों पेपर में बैठे थे। आयोग ने 24 हजार 154 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। जबकि 40 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। जबकि एक अभ्यर्थी का परिणाम न्यायालय के आदेश से रोका गया है।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2013 के लिए 30 हजार 308 मुख्य परीक्षा के लिए पात्र थे। साक्षात्कार के लिए 2027 अभ्यर्थी साक्षात्कार के पात्र होंगे। आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं के लिए कुल 990 पद हैं। 1 अगस्त से आयोग में इनके अलग-अलग बैच में साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। गैर राजपत्रित कर्मचारी श्रेणी में कोई अतिरिक्त क्षैतिज आरक्षण नहीं दिया गया है। मूल परिणाम में ही समुचित अभ्यर्थी होने से आयोग ने कोई पृथक आरक्षण नहीं दिया है।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि RPSC ने पदों की तुलना में दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया | साथ ही कट-ऑफ में रोस्टर सिस्टम नहीं लगाया जिसकी बदौलत आरक्षित वर्ग की कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रही |
ओबीसी और एसबीसी रहे सामान्य से आगे
परिणाम में ओबीसी और एसबीसी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रहे हैं। जहां सामान्य पुरुष और महिला के कट ऑफ 350 रहे हैं। वहीं ओबीसी सामान्य के कट ऑफ 381 रहा। इसमें महिलाओं का कट ऑफ सामान्य महिला और पुरुष के मुकाबले एक अंक ज्यादा रहकर 351 रहा। इसी तरह एसबीसी सामान्य का कट ऑफ 364 रहा है।
यह रहे कट ऑफ माक्र्स
सामान्य पुरुष और महिला -350
सामान्य विधवा -231
सामान्य तलाकशुदा-334
टीएसपी सामान्य-331
टीएसपी महिला-328
एससी-321
एससी महिला-310
एससी विधवा-182
एसटी-339
एसटी महिला-325
एसटी विधवा-198
टीएसपी एसटी वर्ग-294
टीएसपी महिला-259
ओबीसी जनरल-381
ओबीसी महिला-351
ओबीसी विधवा-262
एसबीसी-364
-------------------------------
क्षैतिज आरक्षण
नेत्रहीन/दृष्टिबाधित-284
हार्ड हियरिंग-246
नि:शक्तजन (एलडी/सीपी)-337
भूतपूर्वसैनिक-271
खिलाड़ी-317
विभागीय कर्मचारी-255
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती मुख्य परीक्षा 2013 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आईआईटी की तर्ज पर ऑन स्क्रीन मॉर्र्किंग से जांची गई है। ओएसएम पद्धति के कारण ही आयोग ने मात्र एक महीने में करीब एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर 64 दिन में परिणाम जारी किया।

 आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम आठ से दस महीने में पूरा होता था। इस बार आयोग ने पहली बार ऑन स्क्रीन मार्र्किंग प्रणाली से कॉपियों की जांच कराई। इसके लिए आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ को प्रभारी बनाया गया था। 4 मई से उत्तर पुस्तिका की जांच कार्य शुरू किया गया था जो 4 जून को पूरा हुआ।
आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 226 प्रोफेसर्स को प्रशिक्षित किया गया था। प्रत्येक प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी का परीक्षण 40 विशेषज्ञों से कराया गया है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की स्केनिंग के बाद उनकी जांच का कार्य चार अलग अलग केन्द्रों पर कराया गया। 

परिणाम DOWNLOAD
मार्क्स देखने के लिए CLICK ME




1 टिप्पणी: