गुरुवार, 30 जून 2016

RAS 2013 INTERVIEWS: 10 अगस्त से साक्षात्कार प्रारंभ



RAS 2013 भर्ती के साक्षात्कार 10 अगस्त से प्रारंभ होंगे | RPSC से प्राप्त खबर के अनुसार 7 अगस्त को IAS प्रारंभिक परीक्षा होने की वजह से 1 अगस्त को प्रारंभ होने वाले RAS इंटरव्यू अब 10 अगस्त से शुरू होंगे | कुल 990 पदों के लिए 2027 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है |
राम कहानी आप सभी को अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित करता है | ज्ञातव्य है कि DETAILED APPLICATION FORM फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है |

मंगलवार, 28 जून 2016

RAS 2013: DETAILED APPLICATION FORM



RAS 2013 साक्षात्कार हेतु सफल विद्यार्थियों के लिए Detailed Online Application Form, RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है |  यह फॉर्म 27 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएगा  | इस फॉर्म में साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गए विद्यार्थियों को विभिन्न राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं की प्राथमिकता भी भरनी होगी | फॉर्म का शुल्क 50 रुपये रखा गया है जो ई-मित्र अथवा ई-ग्रास के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है | विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति राम कहानी ब्लॉग पर उपलब्ध है | अभ्यर्थियों को इस फॉर्म को भरने के बाद इसकी दो प्रतियाँ तथा साथ में आवश्यक दस्तावेजों की एक प्रति संलग्न कर RPSC कार्यालय में दिनांक 5 जुलाई तक  जमा करनी होगी |

विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति देखने के लिए CLICK HERE

DETAILED ONLINE APPLICATION FORM भरने के लिए CLICK HERE

शनिवार, 18 जून 2016

WHAT IS ON-SCREEN MARKING? ऑन-स्क्रीन मार्किंग क्या है ?

RAS 2013 मुख्य परीक्षा में RPSC ने ऑन स्क्रीन पद्धति के माध्यम से करीब 99000 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच रिकॉर्ड समय मात्र 30 दिन में की | इसके बाद से ही RAS अभ्यर्थियों के मन में इस पद्धति को लेकर जिज्ञासा उठी | राम कहानी ने अपने पाठकों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए इस पद्धति के बारे में जानकारी जुटाई जो आपके साथ साझा कर रहे हैं |

   ऑन स्क्रीन मार्किंग पद्धति कागज पेन आधारित परीक्षाओं का कंप्यूटर स्क्रीन पर किया जाने वाला मूल्यांकन है | यह विश्लेषणात्मक उत्तर लिखावट  को जांचने की सटीक,आसान और दक्षता युक्त प्रणाली है |
इसके अंतर्गत उत्तर पुस्तिकाओं को सबसे पहले स्कैन किया जाता है और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में परिवर्तित किया जाता है | इसके बाद इन्हें (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट) जांचकर्ताओं/परीक्षकों को भेजी जाती है | ऑन-स्क्रीन मार्किंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर स्क्रीन पर ही इनकी जांच की जाती है |इसमें उत्तरों को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी भी स्क्रीन पर ही की जाती है | इस जांच प्रक्रिया की निगरानी किसी भी समय उच्च अधिकारियों द्वारा रियल टाइम में की जा सकती है |

RPSC ने करीब 246 परीक्षकों को इसका पहले प्रशिक्षण दिया था | इसी का परिणाम था कि 4 मई से 4 जून के बीच लगभग 99000 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर ली गई | RTI आवेदनों की स्थिति में यह पद्धति अधिक कारगर साबित होगी | आवेदकों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा सकेगा जो कागज, समय एवं ऊर्जा की बचत करेगा | CBSE भारत की पहली राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसने इसका सबसे पहले प्रयोग 2014 में किया |

    

गुरुवार, 16 जून 2016

RAS 2013 भर्ती में पदों की स्थिति/ DEPARTMENT WISE POSTS IN RAS 2013



राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS 2013 भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 990 पदों पर नियुक्तियां दी जायेगी।इनमें 346 राज्य सेवा एवं 644 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।


पूरी सूची DOWNLOAD

RAS 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम एवं कट ऑफ देखने के लिए क्लिक करें |

RAS 2013 MAINS RESULT DECLARED/ आरएएस 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित-पहली बार ऑन स्क्रीन मार्किंग

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस-2013 की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 अगस्त से शुरू करेगा। 24 हजार 812 ने परीक्षा दी थी। 24 हजार 194 अभ्यर्थी चारों पेपर में बैठे थे। आयोग ने 24 हजार 154 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। जबकि 40 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। जबकि एक अभ्यर्थी का परिणाम न्यायालय के आदेश से रोका गया है।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2013 के लिए 30 हजार 308 मुख्य परीक्षा के लिए पात्र थे। साक्षात्कार के लिए 2027 अभ्यर्थी साक्षात्कार के पात्र होंगे। आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं के लिए कुल 990 पद हैं। 1 अगस्त से आयोग में इनके अलग-अलग बैच में साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। गैर राजपत्रित कर्मचारी श्रेणी में कोई अतिरिक्त क्षैतिज आरक्षण नहीं दिया गया है। मूल परिणाम में ही समुचित अभ्यर्थी होने से आयोग ने कोई पृथक आरक्षण नहीं दिया है।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि RPSC ने पदों की तुलना में दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया | साथ ही कट-ऑफ में रोस्टर सिस्टम नहीं लगाया जिसकी बदौलत आरक्षित वर्ग की कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रही |
ओबीसी और एसबीसी रहे सामान्य से आगे
परिणाम में ओबीसी और एसबीसी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रहे हैं। जहां सामान्य पुरुष और महिला के कट ऑफ 350 रहे हैं। वहीं ओबीसी सामान्य के कट ऑफ 381 रहा। इसमें महिलाओं का कट ऑफ सामान्य महिला और पुरुष के मुकाबले एक अंक ज्यादा रहकर 351 रहा। इसी तरह एसबीसी सामान्य का कट ऑफ 364 रहा है।
यह रहे कट ऑफ माक्र्स
सामान्य पुरुष और महिला -350
सामान्य विधवा -231
सामान्य तलाकशुदा-334
टीएसपी सामान्य-331
टीएसपी महिला-328
एससी-321
एससी महिला-310
एससी विधवा-182
एसटी-339
एसटी महिला-325
एसटी विधवा-198
टीएसपी एसटी वर्ग-294
टीएसपी महिला-259
ओबीसी जनरल-381
ओबीसी महिला-351
ओबीसी विधवा-262
एसबीसी-364
-------------------------------
क्षैतिज आरक्षण
नेत्रहीन/दृष्टिबाधित-284
हार्ड हियरिंग-246
नि:शक्तजन (एलडी/सीपी)-337
भूतपूर्वसैनिक-271
खिलाड़ी-317
विभागीय कर्मचारी-255
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती मुख्य परीक्षा 2013 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आईआईटी की तर्ज पर ऑन स्क्रीन मॉर्र्किंग से जांची गई है। ओएसएम पद्धति के कारण ही आयोग ने मात्र एक महीने में करीब एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर 64 दिन में परिणाम जारी किया।

 आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम आठ से दस महीने में पूरा होता था। इस बार आयोग ने पहली बार ऑन स्क्रीन मार्र्किंग प्रणाली से कॉपियों की जांच कराई। इसके लिए आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ को प्रभारी बनाया गया था। 4 मई से उत्तर पुस्तिका की जांच कार्य शुरू किया गया था जो 4 जून को पूरा हुआ।
आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 226 प्रोफेसर्स को प्रशिक्षित किया गया था। प्रत्येक प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी का परीक्षण 40 विशेषज्ञों से कराया गया है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की स्केनिंग के बाद उनकी जांच का कार्य चार अलग अलग केन्द्रों पर कराया गया। 

परिणाम DOWNLOAD
मार्क्स देखने के लिए CLICK ME




मंगलवार, 14 जून 2016

RAS RESULT की खबरों के बाद रोचक प्रतिक्रियाएं




राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन की बैठक के बाद परिणाम आज जारी करने की घोषणा की गयी थी | इसके बाद से ही सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों के बीच यह चर्चा का मुद्दा बन गया | अतिउत्साह, घबराहट, ख़ुशी , भय के मिश्रित भावों के साथ काफी विद्यार्थी सोमवार की रात ठीक से सो नहीं पाए | कुछ  कट ऑफ को लेकर डिस्कशन में व्यस्त रहे तो कुछ भगवन की पूजा में | आज सुबह के दैनिक भास्कर की खबर ने बैचेनी बढ़ा दी | अख़बार की खबर के मुताबिक परिणाम कल आएगा | इस खबर के बाद अभ्यर्थियों में दुविधा की स्थिति बन गयी है | इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की रोचक टिप्पणियां देखने को मिली |




कोई गीता पढने की सलाह दे रहा है तो कोई अपने भय को दर्शा रहा है | राम कहानी अपने पाठकों को धैर्य रखने की सलाह देता है | परिणाम आज रात में जारी होने की पूरी सम्भावना है | अपने कर्म एवं ईश्वर पर पूरा विश्वास रखिये | अफवाहों से दूर रहिये | जहाँ तक कट ऑफ की बात है राम कहानी के पाठकों से पूछे गए सवाल से मिले जवाबों के अनुसार 64% लोगों की राय में कट ऑफ 250-300 रहेगी | राजस्थानी में एक कहावत है कि " नाई नाई सिर माई बाळ कित्ता , जजमान अ बार सामे  आजावै " | जब आज तक इन्तजार कर लिया है तो अब कुछ घंटों का इन्तजार और सही |


सोमवार, 13 जून 2016

RAS मुख्य परीक्षा का परिणाम कल होगा जारी



राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम कल 14 जून को जरी किया जायेगा| सूत्रों से प्राप्त खबरों के मुताबिक RPSC ने परिणाम तैयार कर लिया है | 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित परीक्षा में  990 पदों के लिए  लगभग 24000 विद्यार्थियों के भाग्य का फैसला अब चंद घंटों की दुरी पर है| परिणाम जारी होने के साथ ही RPSC साक्षात्कार की तिथि की घोषणा कर देगी |राम कहानी की ओर से सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं |

DOWNLOAD: भारतीय राजव्यवस्था - दृष्टि / INDIAN POLITY IN HINDI (BY DRISHTI)


नई दिल्ली की संस्थान दृष्टि कोचिंग के भारतीय राजव्यवस्था के नोट्स हिंदी में डाउनलोड करें |

DOWNLOAD [21 MB]