बुधवार, 7 दिसंबर 2016

RAS 2013 RESULT :अंतिम परिणाम घोषित




बहु प्रतीक्षित RAS 2013 का अंतिम परिणाम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कारों के अंतिम दिन देर रात घोषित कर दिया | कुल 990 पदों पर हुई भर्ती में 2352 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई |आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार ने बताया कि राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 644 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में 8 अगस्त से 6 दिसम्बर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए। मुख्य परीक्षा के परिणाम में 2 हजार 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया। उच्च न्यायालय के आदेश से दूसरे चरण में एसबीसी और ओबीसी के 507 अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया। उसके बाद करीब 88 अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय के आदेश से साक्षात्कार दिए। आयोग ने 31 अक्टूबर 2015 को आरएएस प्री परीक्षा आयोजित की थी। आरएएस प्री का परिणाम 29 नवम्बर 2015 को निकाला गया। 9 से 12 अप्रेल 2016 तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। 8 अगस्त से 6 दिसम्बर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती परीक्षा 2013 में भरतपुर के अनिल कुमार सिंघल (रोल नंबर 906125) 522 अंकों के साथ टॉपर रहे हैं। वहीं 518 अंक प्राप्त कर यदु भारद्वाज (917477) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। महिला अभ्यर्थियों में देवयानी 505 अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं है|

परिणाम देखें 
DOWNLOAD


गुरुवार, 1 दिसंबर 2016

RAS 2016 MAINS: विस्तारित परिणाम जारी , मुख्य परीक्षा अब 28-29 जनवरी को




सुप्रीम कोर्ट के पटवारी केस में दिए आदेश के बाद RPSC ने आज सामान्य वर्ग की कट ऑफ से अधिक नंबर लाने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भी RAS PRE 2016 परीक्षा में सफल घोषित करते हुए विस्तृत परिणाम जारी किया |

साथ ही 26-27 दिसम्बर को होने वाली मुख्य परीक्षा को भी स्थगित करते हुए इसे अब 28-29 जनवरी को करने का निर्णय लिया है | इसके साथ ही लम्बे समय से विद्यार्थियों के मन में बना संशय दूर हो गया है |

विस्तारित परिणाम देखे
DOWNLOAD







बुधवार, 23 नवंबर 2016

DOWNLOAD: वार्षिक समसामयिकी 2016 Annual Current Affairs 2016



विज़न आईएएस कोचिंग के समसमायिक नोट्स हिंदी में डाउनलोड करें | 2015-2016 वार्षिक करंट अफेयर्स हिंदी में डाउनलोड करें | आरएएस एवं आईएएस  मुख्य परीक्षा 2016 हेतु महत्वपूर्ण |

अर्थव्यवस्था 
Economy
पार्ट-1  पार्ट-2  पार्ट-3  पार्ट-4

पर्यावरण,भूगोल,प्राकृतिक आपदा 
Environment,Geography,Natural Disaster
पार्ट-1  पार्ट-2

अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध 
International Relations
पार्ट-1  पार्ट-2

राजव्यवस्था 
Polity
पार्ट-1  पार्ट-2

विज्ञानं एवं प्रोद्यौगिकी 
Science and Technology
पार्ट-1  पार्ट-2 पार्ट-3

सामाजिक मुद्दे 
Social Issues
पार्ट-1  पार्ट-2


बुधवार, 16 नवंबर 2016

DOWNLOAD: अंकेक्षण नोट्स AUDITING NOTES IN HINDI



नए पाठ्यक्रम के अनुसार अंकेक्षण विषय सम्बंधित अध्ययन सामग्री डाउनलोड करें |
DOWNLOAD [170KB]

शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016

DOWNLOAD:CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2016 IN HINDI समसामयिकी सितम्बर 2016

सितम्बर माह की समसामयिकी हिंदी में डाउनलोड करें |

डाउनलोड








राम कहानी ब्लॉग अब फेसबुक पर भी |

नमस्कार दोस्तों,

राम कहानी ब्लॉग आपके सफ़र में साथ निभाते हुए 6 माह पूरे  कर रहा हैं | इन 6 महीनों के सफ़र में हमने आपका हर संभव मदद करने का पूरा प्रयास किया | आप सभी ने भी अपना सहयोग एवं स्नेह दिल खोल कर दिया | मुझे यह बताते हुए अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि इतने अल्पकाल में ही ब्लॉग ने 50000 आगंतुकों का आंकड़ा छू लिया जो मेरे लिए प्रेरणादायक है | इसका श्रय सिर्फ आप सभी को जाता है |

इस अवसर पर मैं आप सभी को यह सूचना देना चाहता हूँ कि राम कहानी ब्लॉग की पहुँच को अधिक व्यापक बनाने और अधिकाधिक विद्यार्थिओं की सहायता के प्रयास के तौर पर FACEBOOK PAGE की शुरुआत कर रहा हूँ | आप फेसबुक पेज को लाइक करने के किये हमारे ब्लॉग के ऊपर दायीं तरफ फेसबुक लाइक बटन पर क्लिक करें अन्यथा आप फेसबुक पर जाकर हमारे ब्लॉग को लाइक कर सकते हैं जिसका लिंक  https://www.facebook.com/IASRAMKAHANI/ है |आपको हमारे फेसबुक पेज पर निरंतर पोस्ट,अध्ययन सामग्री एवं खबरें मिलती रहेगी | आप और मेरे बीच सीधा संवाद भी संभव हो पायेगा | आशा है कि आप का सहयोग एवं स्नेह हमें इसी प्रकार मिलता रहेगा |

धन्यवाद |

गुरुवार, 13 अक्तूबर 2016

DOWNLOAD: SOCIOLOGY NCERT IN HINDI समाजशास्त्र NCERT

RPSC के नए सिलेबस में समाजशास्त्र को महत्वपूर्ण जगह दी गयी है |UPSC  में भी समाजशास्त्र को स्थान दिया जा चुका है |इसके अध्ययन की शुरुआत हेतु हम आपको NCERT की समाजशास्त्र की पुस्तक उपलब्ध करवा रहे हैं |

NCERT समाजशास्त्र भाग -1 कक्षा 11 DOWNLOAD
NCERT समाजशास्त्र भाग -2 कक्षा 11 DOWNLOAD
NCERT समाजशास्त्र भाग -1 कक्षा 12 DOWNLOAD
NCERT समाजशास्त्र भाग -2 कक्षा 12 DOWNLOAD




शुक्रवार, 7 अक्तूबर 2016

DOWNLOAD:ETHICS NOTES IN HINDI नीतिशास्त्र नोट्स हिंदी में






आईएएस/ आरएएस परीक्षा में नीतिशास्त्र को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है| हिंदी विद्यार्थिओं के लिए अध्ययन सामग्री जुटाना कठिन रहता है | हमारा प्रयास आपकी सफलता को सुनिश्चित करने के लिए | अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें |

DOWNLOAD 

सभी नोट्स को अलग अलग डाउनलोड करने के लिए

NOTES 1 DOWNLOAD
NOTES 2 DOWNLOAD
NOTES 3 DOWNLOAD
NOTES 4 DOWNLOAD
NOTES 5 DOWNLOAD
NOTES 6 DOWNLOAD

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

RAS MAINS: SYLLABUS CHANGED पाठ्यक्रम में परिवर्तन





RPSC ने RAS मुख्या परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है | राजस्थानी भाषा को हटा दिया है | इसके अलावा पेपर-1 की सामग्री को अन्य पेपर में जगह देकर पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक बनाया है | पेपर -2 में गणित और तार्किक योग्यता को विस्तार दिया है,साथ ही भूगोल को भी इसमें शामिल कर के पेपर-2 की हाई स्कोरिंग को नियंत्रित करने का प्रयास किया है | पेपर-3 में राजव्यवस्था को शामिल किया है | विधि को इस बार पहली बार शामिल किया है | पेपर-4 में राजस्थानी को हटा दिया है इसके बाद हिंदी 120 अंक और अंग्रेजी 80 अंक की रह गयी है |

नया सिलेबस डाउनलोड करें
LATEST RAS MAINS SYLLABUS DOWNLOAD

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

RAS PRE 2016 RESULT: परिणाम जारी

कट ऑफ को लेकर लगाये जा रहे कयासों एवं बॉर्डर पर अटकने की चिंता में नींद ना ले पा रहे अभ्यर्थियों के तनाव को ख़त्म करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस प्री परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया है | आर पी एस सी के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है जब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम महज 18 दिनों में जारी किया गया है | 28 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में लगभग 3 लाख 3 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए |लगभग 1000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए RPSC ने कुल 11000 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के योग्य घोषित किया है | मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में होने की सम्भावना है |

परिणाम डाउनलोड

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

RAS Pre 2016:Solution of Maths and Reasoning questions गणित और रीजनिंग प्रश्नों के हल

जैसा कि मैंने अपने विश्लेषण में बताया था कि इस बार पेपर में गणित के सवाल कठिन आये थे, अतः हम गणित एवं रीजनिंग के कुछ कठिन प्रश्नों के हल आपको उपलब्ध करवा रहें हैं | आशा है कि आपको इससे कुछ सहायता मिलेगी | इन सवालों का हल उपलब्ध करवाने के लिए हमारी विशेषज्ञ टीम के सदस्य देवेन्द्र गुर्जर का हम आभार प्रकट करते हैं |
आप यहाँ डाली गयी फोटो पर क्लिक करके इनका आकर बढ़ा सकते हैं या अपने कंप्यूटर/मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं |आप अपने विचार एवं सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताएं |








सोमवार, 29 अगस्त 2016

RAS Pre 2016 PAPER ANALYSIS AND CUT OFF ESTIMATION पेपर विश्लेषण एवं कट ऑफ अनुमान



एक बार फिर RPSC 28 अगस्त को अपने चिर परिचित अंदाज में सामने आया | तथ्यात्मक एवं आंकड़ों पर आधारित सवालों को प्रमुखता दी | गणित में  9 प्रश्न दिए गए जो गत वर्ष की तुलना में कठिन एवं लम्बे थे | 13 प्रश्न तार्किक योग्यता से आए जो अपेक्षाकृत सरल थे | RPSC की यह परम्परा रही है कि वह सामान्य विज्ञान के नाम पर विशिष्ट ज्ञान की परीक्षा ले लेती है | अक्सर इन विज्ञान के प्रश्नों में खुद विज्ञान के विद्यार्थी अपना सिर खुजाते पाए जाते हैं | इस बार भी परम्परा को नहीं तोड़ते हुए करीब 17 प्रश्न विज्ञानं एवं पर्यावरण से दिए |इनमें से जो समसामयिक थे वो सरल या मध्यम थे | शेष कठिन या बहुत कठिन | राष्ट्रीय समसामयिकी के करीब 15 प्रश्न पूछे गए जो आसान या माध्यम रहे | प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास के 6 प्रश्न पूछे गए जो कठिन ही रहे | आधुनिक भारत के इतिहास के 4 प्रश्न रहे जो अपेक्षाकृत सरल थे | अर्थव्यवस्था से जुड़े करीब 8 प्रश्न पूछे गए ये अपेक्षाकृत सरल परन्तु ट्रिकी थे | भारत और विश्व भूगोल के 5 प्रश्न रहे जो मध्यम या कठिन परन्तु विकल्पों में सरल रहे | भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े करीब 10 प्रश्न थे तो अपेक्षाकृत आसान परन्तु ट्रिकी थे जो आपको निश्चित तौर पर फंसायेंगे |

राजस्थान से जुड़े सवालों ने इस बार भी सर्वाधिक योगदान दिया पेपर में | राजस्थान से जुड़ें पारंपरिक प्रश्नों की संख्या लगभग 44 रही | ये प्रश्न राजस्थान के भूगोल,कला एवं संस्कृति, राजनीति, इतिहास, जनसँख्या, अर्थव्यवस्था से सम्बंधित थे | इनमें अधिकांश प्रश्न या तो मध्यम या कठिन प्रवृति के थे | 16 प्रश्न राजस्थान समसामयिकी से आये | इनमे योजनाओं पर आधारित प्रश्नों की संख्या अधिक रही | ये प्रश्न सरल प्रवृति के रहे | इस प्रकार पूरे पेपर में कुल 60 सवाल राजस्थान के रहे | बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियो के लिए ये परेशानी का सबब साबित होते हैं |

पेपर होने के बाद से ही चारों तरफ कट ऑफ को लेकर अलग अलग कयास लगाये जा रहे हैं | कुछ अति उत्साही लोग तो कट ऑफ को 90 अंकों से भी ज्यादा बता चुके हैं |अधिकांश लोगों का मानना है कि पेपर बहुत अधिक सरल था | परन्तु मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता | पेपर गत वर्ष की तुलना में कुछ आसान कहा जा सकता है परन्तु इतना भी नहीं कि आप अति उत्साह का ही शिकार हो जाये |

अगर आप के 70 अंक बन रहे हैं तो आप निश्चिन्त होकर मुख्य परीक्षा की तैयारियों में लग जाये | 65 से 70 अंक की परास में आने वाले अभ्यर्थी भी निराश न हों | RPSC की कट ऑफ आप के लिए शुभ समाचार हो सकते हैं | दिल छोटा कर के बैठे रहने की जरुरत नहीं है | मार्किट में  अफवाहें आपको भले ही डरा रही हों परन्तु आप भी कुछ दिन इधर उधर घूम कर आइये ताकि कुछ कुछ अच्छा महसूस हो | कोई नहीं जनता कब अनुमान धरे रह जाएँ | अतः उत्साह जुटा कर लग जाये मुख्य परीक्षा में | RPSC परिणाम 30 सितम्बर तक घोषित कर ही देगी |
आप सभी को बेहतर परिणाम की शुभ कामनाएं |

रविवार, 28 अगस्त 2016

DOWNLOAD: RAS Pre 2016 PAPER डाउनलोड करें




28 अगस्त 2016 को आयोजित राजस्थान लोक सेवा आयोग की RAS प्रारंभिक परीक्षा 2016 का पेपर डाउनलोड करें |

DOWNLOAD [1 MB]




आंसर की डाउनलोड करें |


बुधवार, 24 अगस्त 2016

DOWNLOAD:BOOK RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS IN HINDI राजस्थान समसामयिकी 2015-16



RAS PRE 2016 एवं RAS 2013 इंटरव्यू हेतु महत्वपूर्ण राजस्थान वार्षिक समसामयिकी पुस्तक हिंदी में डाउनलोड करें |

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS BOOK IN HINDI DOWNLOAD [10 MB]

मंगलवार, 23 अगस्त 2016

DOWNLOAD:VISION IAS करंट अफेयर्स 1 से 15 जुलाई 2016 तक

विज़न आईएएस के करंट अफेयर्स नोट्स 1 से 15 जुलाई तक के डाउनलोड करें | RAS PRE 2016 , RAS 2013 इंटरव्यू , आईएएस मुख्य परीक्षा हेतु महत्वपूर्ण ||

CURRENT AFFAIRS (1-15) JULY 16 DOWNLOAD [2 MB]

RAS 2013 INTERVIEW : साक्षात्कार का द्वितीय चरण का कार्यक्रम घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2013 के इंटरव्यू का द्वितीय चरण का कार्यक्रम  घोषित कर दिया है | द्वितीय चरण के इंटरव्यू लैटर जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे | यह चरण 14 सितम्बर से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर तक चलेंगे |

शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आगे के चरणों में होगा |

मंगलवार, 16 अगस्त 2016

RAS 2016: ADMIT CARDS ISSUED प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RAS 2016 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं |


अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए CLICK ME 





रविवार, 31 जुलाई 2016

DOWNLOAD: SUBJECTWISE 2015-16 CURRENT AFFAIRS IN HINDI विषयवार वार्षिक 2015-16 समसामयिकी हिंदी में

2015-16 की विभिन्न घटनाओं का विषयवार संकलन| IAS PRE-2016, RAS PRE-2016 एवं RAS 2013 इंटरव्यू की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण नोट्स |

SCIENCE AND TECHNOLOGY 2015-16 
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 2015-16
DOWNLOAD [4 MB]


CULTURE 2015-16
कला 2015-16
DOWNLOAD [2 MB]


ECONOMY 2015-16
अर्थव्यवस्था 2015-16
DOWNLOAD [4 MB]


INTERNATIONAL RELATIONS 2015-16
अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध 2015-16
DOWNLOAD [3 MB]


POLITY 2015-16
राजव्यवस्था 2015-16
DOWNLOAD [3 MB]


ENVIRONMENT 2015-16
पर्यावरण 2015-16
DOWNLOAD [2 MB]


SOCIAL ISSUES 2015-16
सामाजिक मुद्दे 2015-16
DOWNLOAD [3 MB]


2015-16 सरकारी योजनाएं डाउनलोड करें 

शनिवार, 30 जुलाई 2016

DOWNLOAD: GOVERNMENT SCHEMES 2015-16 IN HINDI सरकारी योजनाएं 2015-2016


जुलाई 2015 से अप्रैल 2016 अवधि की भारत सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाओं का संकलन हिंदी में डाउनलोड करें | RAS साक्षात्कार , RAS PRE एवं IAS PRE परीक्षाओं की तैयारी हेतु अति महत्वपूर्ण |

DOWNLOAD [3 MB]



DOWNLOAD: CURRENT AFFAIRS MAY-JUNE16 IN HINDI


RAS इंटरव्यू, आईएएस प्री एवं RAS प्री परीक्षाएं  नजदीक आ चुकी हैं | अभ्यर्थियों की सहायता के लिए राम कहानी अपने पाठकों के लिए करंट अफेयर्स के साल भर के नोट्स एक श्रृंखला में उपलब्ध करवा रही है | बेहद सारगर्भिक एवं परिपूर्ण हैं | समसामयिकी की तैयारी हेतु हम अपने पाठकों को इन्हें पढने की सलाह देते  हैं |

CURRENT AFFAIRS MAY-JUNE 2016 DOWNLOAD [4 MB]


महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं 2015-16 डाउनलोड करें 





गुरुवार, 28 जुलाई 2016

RAS INTERVIEW पहले चरण के लिए प्रवेश पत्र जारी



RPSC द्वारा पहले चरण के साक्षात्कार हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं | पहले चरण में कुल 544 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा | शेष अभ्यर्थी अगले चरण की घोषणा की प्रतीक्षा करें | जिन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पहले चरण में होने वाला हैं वो अपने मूल प्रमाण पत्र एवं अंकतालिकाएं साथ में लेकर जाये |राम कहानी की ओर से हार्दिक शुभकामनायें |

इंटरव्यू लैटर DOWNLOAD

बुधवार, 27 जुलाई 2016

RAS INTERVIEW अक्टूबर तक चलेंगे ,बोर्ड में कुल तीन सदस्य!!



राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से 10 अगस्त से RAS परीक्षा के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं | RAS के इंटरव्यू में पहली बार इंटरव्यू बोर्ड में तीन सदस्य होंगे | इससे पहले बोर्ड में चार सदस्य होते थे |बोर्ड में एक आईएएस , एक शिक्षाविद और एक RPSC का सदस्य होगा | जिस बोर्ड में RPSC चेयरमैन होंगे उस बोर्ड में एक IPS या ब्रिगेडियर रैंक का कोई अधिकारी शामिल होगा | RPSC का सदस्य ही सम्बंधित बोर्ड का चेयरमैन होगा |
राजस्थान पत्रिका के हवाले से मिली खबरों के अनुसार RAS इंटरव्यू अक्टूबर तक चलेंगे | RAS इंटरव्यू के लिए RPSC ने दो बोर्ड बनाये हैं | ये बोर्ड सुबह 8-8 और शाम को 8-8 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेंगे | इस प्रकार दिन में कुल 32 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के हिसाब अक्टूबर तक इंटरव्यू पूर्ण होंगे |इस बार इंटरव्यू 100 अंकों का होगा जो परीक्षा के कुल अंकों 900 का 11.11% होगा |

शनिवार, 23 जुलाई 2016

RAS 2013 INTERVIEW साक्षात्कार 10 अगस्त से 9 सितम्बर तक

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2013 भर्ती के साक्षात्कार हेतु कार्यक्रम घोषित कर दिया है | 990 पदों के लिए कुल 2027 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 10 अगस्त से प्रारंभ होंगे जो 9 सितम्बर तक चलेंगे | RPSC ने उन अभ्यर्थियों को एक और अंतिम मौका दिया है जिन्होंने अभी तक अपने DETAILED APPLICATION फॉर्म जमा नहीं करवाए हैं | ऐसे अभ्यर्थी अपना पूर्ण भरा हुआ फॉर्म अपने इंटरव्यू के दिन साथ ले कर जाएँ |
सभी अभ्यर्थियों को ध्यान रहे कि इंटरव्यू के दिन अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स (मूल दस्तावेज ) साथ ले कर जाना है |

           विदित है कि   इस बार RPSC ने इंटरव्यू से पहले होने वाले ग्रुप डिस्कशन को ख़त्म कर दिया है |उन अभ्यर्थियों को इससे राहत अभ्यर्थियों मिलेगी जो ग्रुप डिस्कशन को लेकर तनाव में चल रहे थे |


VISION IAS करंट अफेयर्स मई,जून 2016 हिंदी में/ VISION IAS CURRENT AFFAIRS MAY JUNE 2016 IN HINDI



VISION IAS के करंट अफेयर्स के नोट्स हिंदी में भी उपलब्ध हैं | ये नोट्स RAS/IAS जैसी परीक्षाओं हेतु सर्वोत्तम है|


VISION IAS CURRENT AFFAIRS MAY 2016 DOWNLOAD [4 MB]

VISION IAS CURRENT AFFAIRS JUNE 2016 DOWNLOAD [4 MB]


रविवार, 17 जुलाई 2016

महत्वपूर्ण सूचना :ब्लॉग राम कहानी का वेब एड्रेस परिवर्तित कर दिया गया है |

तकनीकी कारणों की वजह से राम कहानी ब्लॉग का वेब एड्रेस परिवर्तित किया गया है | अब राम कहानी ब्लॉग अपने नए वेब एड्रेस http://iasramkahani.blogspot.in/ पर उपलब्ध रहेगा | अब ये अपने पुराने एड्रेस ramkahanee.blogspot.in पर दिखाई नहीं देगा | आपको होने वाली असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थी हैं | आशा है की आपका सहयोग सदैव पूर्व की भांति बना रहेगा | धन्यवाद |

गुरुवार, 30 जून 2016

RAS 2013 INTERVIEWS: 10 अगस्त से साक्षात्कार प्रारंभ



RAS 2013 भर्ती के साक्षात्कार 10 अगस्त से प्रारंभ होंगे | RPSC से प्राप्त खबर के अनुसार 7 अगस्त को IAS प्रारंभिक परीक्षा होने की वजह से 1 अगस्त को प्रारंभ होने वाले RAS इंटरव्यू अब 10 अगस्त से शुरू होंगे | कुल 990 पदों के लिए 2027 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सफल घोषित किया गया है |
राम कहानी आप सभी को अग्रिम शुभकामनायें प्रेषित करता है | ज्ञातव्य है कि DETAILED APPLICATION FORM फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है |

मंगलवार, 28 जून 2016

RAS 2013: DETAILED APPLICATION FORM



RAS 2013 साक्षात्कार हेतु सफल विद्यार्थियों के लिए Detailed Online Application Form, RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है |  यह फॉर्म 27 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएगा  | इस फॉर्म में साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गए विद्यार्थियों को विभिन्न राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं की प्राथमिकता भी भरनी होगी | फॉर्म का शुल्क 50 रुपये रखा गया है जो ई-मित्र अथवा ई-ग्रास के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है | विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति राम कहानी ब्लॉग पर उपलब्ध है | अभ्यर्थियों को इस फॉर्म को भरने के बाद इसकी दो प्रतियाँ तथा साथ में आवश्यक दस्तावेजों की एक प्रति संलग्न कर RPSC कार्यालय में दिनांक 5 जुलाई तक  जमा करनी होगी |

विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति देखने के लिए CLICK HERE

DETAILED ONLINE APPLICATION FORM भरने के लिए CLICK HERE

शनिवार, 18 जून 2016

WHAT IS ON-SCREEN MARKING? ऑन-स्क्रीन मार्किंग क्या है ?

RAS 2013 मुख्य परीक्षा में RPSC ने ऑन स्क्रीन पद्धति के माध्यम से करीब 99000 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच रिकॉर्ड समय मात्र 30 दिन में की | इसके बाद से ही RAS अभ्यर्थियों के मन में इस पद्धति को लेकर जिज्ञासा उठी | राम कहानी ने अपने पाठकों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए इस पद्धति के बारे में जानकारी जुटाई जो आपके साथ साझा कर रहे हैं |

   ऑन स्क्रीन मार्किंग पद्धति कागज पेन आधारित परीक्षाओं का कंप्यूटर स्क्रीन पर किया जाने वाला मूल्यांकन है | यह विश्लेषणात्मक उत्तर लिखावट  को जांचने की सटीक,आसान और दक्षता युक्त प्रणाली है |
इसके अंतर्गत उत्तर पुस्तिकाओं को सबसे पहले स्कैन किया जाता है और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में परिवर्तित किया जाता है | इसके बाद इन्हें (इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट) जांचकर्ताओं/परीक्षकों को भेजी जाती है | ऑन-स्क्रीन मार्किंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से कंप्यूटर स्क्रीन पर ही इनकी जांच की जाती है |इसमें उत्तरों को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी भी स्क्रीन पर ही की जाती है | इस जांच प्रक्रिया की निगरानी किसी भी समय उच्च अधिकारियों द्वारा रियल टाइम में की जा सकती है |

RPSC ने करीब 246 परीक्षकों को इसका पहले प्रशिक्षण दिया था | इसी का परिणाम था कि 4 मई से 4 जून के बीच लगभग 99000 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर ली गई | RTI आवेदनों की स्थिति में यह पद्धति अधिक कारगर साबित होगी | आवेदकों को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा सकेगा जो कागज, समय एवं ऊर्जा की बचत करेगा | CBSE भारत की पहली राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जिसने इसका सबसे पहले प्रयोग 2014 में किया |

    

गुरुवार, 16 जून 2016

RAS 2013 भर्ती में पदों की स्थिति/ DEPARTMENT WISE POSTS IN RAS 2013



राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित RAS 2013 भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 990 पदों पर नियुक्तियां दी जायेगी।इनमें 346 राज्य सेवा एवं 644 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।


पूरी सूची DOWNLOAD

RAS 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम एवं कट ऑफ देखने के लिए क्लिक करें |

RAS 2013 MAINS RESULT DECLARED/ आरएएस 2013 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित-पहली बार ऑन स्क्रीन मार्किंग

राजस्थान लोक सेवा आयोग आरएएस-2013 की मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 1 अगस्त से शुरू करेगा। 24 हजार 812 ने परीक्षा दी थी। 24 हजार 194 अभ्यर्थी चारों पेपर में बैठे थे। आयोग ने 24 हजार 154 अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। जबकि 40 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है। जबकि एक अभ्यर्थी का परिणाम न्यायालय के आदेश से रोका गया है।
आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2013 के लिए 30 हजार 308 मुख्य परीक्षा के लिए पात्र थे। साक्षात्कार के लिए 2027 अभ्यर्थी साक्षात्कार के पात्र होंगे। आरएएस और अधीनस्थ सेवाओं के लिए कुल 990 पद हैं। 1 अगस्त से आयोग में इनके अलग-अलग बैच में साक्षात्कार प्रारंभ होंगे। गैर राजपत्रित कर्मचारी श्रेणी में कोई अतिरिक्त क्षैतिज आरक्षण नहीं दिया गया है। मूल परिणाम में ही समुचित अभ्यर्थी होने से आयोग ने कोई पृथक आरक्षण नहीं दिया है।
सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि RPSC ने पदों की तुलना में दो गुना अभ्यर्थियों का चयन किया | साथ ही कट-ऑफ में रोस्टर सिस्टम नहीं लगाया जिसकी बदौलत आरक्षित वर्ग की कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रही |
ओबीसी और एसबीसी रहे सामान्य से आगे
परिणाम में ओबीसी और एसबीसी के अभ्यर्थियों के कट ऑफ सामान्य से ज्यादा रहे हैं। जहां सामान्य पुरुष और महिला के कट ऑफ 350 रहे हैं। वहीं ओबीसी सामान्य के कट ऑफ 381 रहा। इसमें महिलाओं का कट ऑफ सामान्य महिला और पुरुष के मुकाबले एक अंक ज्यादा रहकर 351 रहा। इसी तरह एसबीसी सामान्य का कट ऑफ 364 रहा है।
यह रहे कट ऑफ माक्र्स
सामान्य पुरुष और महिला -350
सामान्य विधवा -231
सामान्य तलाकशुदा-334
टीएसपी सामान्य-331
टीएसपी महिला-328
एससी-321
एससी महिला-310
एससी विधवा-182
एसटी-339
एसटी महिला-325
एसटी विधवा-198
टीएसपी एसटी वर्ग-294
टीएसपी महिला-259
ओबीसी जनरल-381
ओबीसी महिला-351
ओबीसी विधवा-262
एसबीसी-364
-------------------------------
क्षैतिज आरक्षण
नेत्रहीन/दृष्टिबाधित-284
हार्ड हियरिंग-246
नि:शक्तजन (एलडी/सीपी)-337
भूतपूर्वसैनिक-271
खिलाड़ी-317
विभागीय कर्मचारी-255
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती मुख्य परीक्षा 2013 की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच आईआईटी की तर्ज पर ऑन स्क्रीन मॉर्र्किंग से जांची गई है। ओएसएम पद्धति के कारण ही आयोग ने मात्र एक महीने में करीब एक लाख उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम पूरा कर 64 दिन में परिणाम जारी किया।

 आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि अब तक आरएएस मुख्य परीक्षा की कॉपियां जांचने का काम आठ से दस महीने में पूरा होता था। इस बार आयोग ने पहली बार ऑन स्क्रीन मार्र्किंग प्रणाली से कॉपियों की जांच कराई। इसके लिए आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ को प्रभारी बनाया गया था। 4 मई से उत्तर पुस्तिका की जांच कार्य शुरू किया गया था जो 4 जून को पूरा हुआ।
आयोग के सदस्य शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 226 प्रोफेसर्स को प्रशिक्षित किया गया था। प्रत्येक प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी का परीक्षण 40 विशेषज्ञों से कराया गया है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की स्केनिंग के बाद उनकी जांच का कार्य चार अलग अलग केन्द्रों पर कराया गया। 

परिणाम DOWNLOAD
मार्क्स देखने के लिए CLICK ME




मंगलवार, 14 जून 2016

RAS RESULT की खबरों के बाद रोचक प्रतिक्रियाएं




राजस्थान लोक सेवा आयोग की फुल कमीशन की बैठक के बाद परिणाम आज जारी करने की घोषणा की गयी थी | इसके बाद से ही सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों के बीच यह चर्चा का मुद्दा बन गया | अतिउत्साह, घबराहट, ख़ुशी , भय के मिश्रित भावों के साथ काफी विद्यार्थी सोमवार की रात ठीक से सो नहीं पाए | कुछ  कट ऑफ को लेकर डिस्कशन में व्यस्त रहे तो कुछ भगवन की पूजा में | आज सुबह के दैनिक भास्कर की खबर ने बैचेनी बढ़ा दी | अख़बार की खबर के मुताबिक परिणाम कल आएगा | इस खबर के बाद अभ्यर्थियों में दुविधा की स्थिति बन गयी है | इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की रोचक टिप्पणियां देखने को मिली |




कोई गीता पढने की सलाह दे रहा है तो कोई अपने भय को दर्शा रहा है | राम कहानी अपने पाठकों को धैर्य रखने की सलाह देता है | परिणाम आज रात में जारी होने की पूरी सम्भावना है | अपने कर्म एवं ईश्वर पर पूरा विश्वास रखिये | अफवाहों से दूर रहिये | जहाँ तक कट ऑफ की बात है राम कहानी के पाठकों से पूछे गए सवाल से मिले जवाबों के अनुसार 64% लोगों की राय में कट ऑफ 250-300 रहेगी | राजस्थानी में एक कहावत है कि " नाई नाई सिर माई बाळ कित्ता , जजमान अ बार सामे  आजावै " | जब आज तक इन्तजार कर लिया है तो अब कुछ घंटों का इन्तजार और सही |