गुरुवार, 29 सितंबर 2016

RAS MAINS: SYLLABUS CHANGED पाठ्यक्रम में परिवर्तन





RPSC ने RAS मुख्या परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है | राजस्थानी भाषा को हटा दिया है | इसके अलावा पेपर-1 की सामग्री को अन्य पेपर में जगह देकर पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक बनाया है | पेपर -2 में गणित और तार्किक योग्यता को विस्तार दिया है,साथ ही भूगोल को भी इसमें शामिल कर के पेपर-2 की हाई स्कोरिंग को नियंत्रित करने का प्रयास किया है | पेपर-3 में राजव्यवस्था को शामिल किया है | विधि को इस बार पहली बार शामिल किया है | पेपर-4 में राजस्थानी को हटा दिया है इसके बाद हिंदी 120 अंक और अंग्रेजी 80 अंक की रह गयी है |

नया सिलेबस डाउनलोड करें
LATEST RAS MAINS SYLLABUS DOWNLOAD

गुरुवार, 15 सितंबर 2016

RAS PRE 2016 RESULT: परिणाम जारी

कट ऑफ को लेकर लगाये जा रहे कयासों एवं बॉर्डर पर अटकने की चिंता में नींद ना ले पा रहे अभ्यर्थियों के तनाव को ख़त्म करते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आर ए एस प्री परीक्षा 2016 का परिणाम जारी कर दिया है | आर पी एस सी के इतिहास में एसा पहली बार हुआ है जब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम महज 18 दिनों में जारी किया गया है | 28 अगस्त को आयोजित इस परीक्षा में लगभग 3 लाख 3 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए |लगभग 1000 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए RPSC ने कुल 11000 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के योग्य घोषित किया है | मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसम्बर में होने की सम्भावना है |

परिणाम डाउनलोड

शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

RAS Pre 2016:Solution of Maths and Reasoning questions गणित और रीजनिंग प्रश्नों के हल

जैसा कि मैंने अपने विश्लेषण में बताया था कि इस बार पेपर में गणित के सवाल कठिन आये थे, अतः हम गणित एवं रीजनिंग के कुछ कठिन प्रश्नों के हल आपको उपलब्ध करवा रहें हैं | आशा है कि आपको इससे कुछ सहायता मिलेगी | इन सवालों का हल उपलब्ध करवाने के लिए हमारी विशेषज्ञ टीम के सदस्य देवेन्द्र गुर्जर का हम आभार प्रकट करते हैं |
आप यहाँ डाली गयी फोटो पर क्लिक करके इनका आकर बढ़ा सकते हैं या अपने कंप्यूटर/मोबाइल में सेव भी कर सकते हैं |आप अपने विचार एवं सुझाव कमेंट बॉक्स में लिख कर हमें बताएं |