बुधवार, 7 दिसंबर 2016

RAS 2013 RESULT :अंतिम परिणाम घोषित




बहु प्रतीक्षित RAS 2013 का अंतिम परिणाम राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कारों के अंतिम दिन देर रात घोषित कर दिया | कुल 990 पदों पर हुई भर्ती में 2352 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई |आयोग के अध्यक्ष ललित के पंवार ने बताया कि राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवाओं के 644 पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा में 8 अगस्त से 6 दिसम्बर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए। मुख्य परीक्षा के परिणाम में 2 हजार 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया। उच्च न्यायालय के आदेश से दूसरे चरण में एसबीसी और ओबीसी के 507 अभ्यर्थियों को भी साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया। उसके बाद करीब 88 अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय के आदेश से साक्षात्कार दिए। आयोग ने 31 अक्टूबर 2015 को आरएएस प्री परीक्षा आयोजित की थी। आरएएस प्री का परिणाम 29 नवम्बर 2015 को निकाला गया। 9 से 12 अप्रेल 2016 तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। 8 अगस्त से 6 दिसम्बर तक साक्षात्कार आयोजित किए गए।राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त भर्ती परीक्षा 2013 में भरतपुर के अनिल कुमार सिंघल (रोल नंबर 906125) 522 अंकों के साथ टॉपर रहे हैं। वहीं 518 अंक प्राप्त कर यदु भारद्वाज (917477) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। महिला अभ्यर्थियों में देवयानी 505 अंक प्राप्त कर अव्वल रहीं है|

परिणाम देखें 
DOWNLOAD


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें