गुरुवार, 29 सितंबर 2016

RAS MAINS: SYLLABUS CHANGED पाठ्यक्रम में परिवर्तन





RPSC ने RAS मुख्या परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है | राजस्थानी भाषा को हटा दिया है | इसके अलावा पेपर-1 की सामग्री को अन्य पेपर में जगह देकर पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक बनाया है | पेपर -2 में गणित और तार्किक योग्यता को विस्तार दिया है,साथ ही भूगोल को भी इसमें शामिल कर के पेपर-2 की हाई स्कोरिंग को नियंत्रित करने का प्रयास किया है | पेपर-3 में राजव्यवस्था को शामिल किया है | विधि को इस बार पहली बार शामिल किया है | पेपर-4 में राजस्थानी को हटा दिया है इसके बाद हिंदी 120 अंक और अंग्रेजी 80 अंक की रह गयी है |

नया सिलेबस डाउनलोड करें
LATEST RAS MAINS SYLLABUS DOWNLOAD

8 टिप्‍पणियां:

  1. सर उत्तर लेखन को व्यवहारिक बनाने के लिए हम उसमे कई कविताए या कोई मुहावरा लिख सकते है क्या | अगर हां तो ये चीज़े हमें कहा से प्राप्त हो सकती है एवं ईएसआई कोई वेबसाइट है जग हिंदी में उत्तर लेखन बताया गया हो

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हाँ आप प्रयोग कर सकते हैं परन्तु ध्यान रहे कि प्रासंगिक हो, साथ ही शब्द सीमा का भी ख्याल रखे | प्रत्येक उत्तर में कवितायेँ लिखने से बचे |
      हिंदी में लेखन कला सिखाने के लिए कोई प्रामाणिक वेबसाइट नहीं है परन्तु आप दिल्ली स्थित कोचिंग संस्थाओ की वेबसाइट देख सकते हैं अथवा WWW.INSIGHTONINDIA.COM भी देख सकते हैं जो मूलतः अंग्रेजी भाषा में हैं परन्तु आपको वहां हिंदी में लिखे उत्तर भी देखने को मिलेंगे |

      हटाएं
  2. hindi maadyam me prabandhan, samajhshastra, vyavsaayik prashashan, vidhi, in sab vishay k liye koi uparyukt books btaaye?

    जवाब देंहटाएं
  3. You can check out the RAS Exam Syllabus 2018 for pre and mains here on this page.

    जवाब देंहटाएं