बुधवार, 27 जुलाई 2016

RAS INTERVIEW अक्टूबर तक चलेंगे ,बोर्ड में कुल तीन सदस्य!!



राजस्थान लोक सेवा आयोग की और से 10 अगस्त से RAS परीक्षा के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं | RAS के इंटरव्यू में पहली बार इंटरव्यू बोर्ड में तीन सदस्य होंगे | इससे पहले बोर्ड में चार सदस्य होते थे |बोर्ड में एक आईएएस , एक शिक्षाविद और एक RPSC का सदस्य होगा | जिस बोर्ड में RPSC चेयरमैन होंगे उस बोर्ड में एक IPS या ब्रिगेडियर रैंक का कोई अधिकारी शामिल होगा | RPSC का सदस्य ही सम्बंधित बोर्ड का चेयरमैन होगा |
राजस्थान पत्रिका के हवाले से मिली खबरों के अनुसार RAS इंटरव्यू अक्टूबर तक चलेंगे | RAS इंटरव्यू के लिए RPSC ने दो बोर्ड बनाये हैं | ये बोर्ड सुबह 8-8 और शाम को 8-8 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेंगे | इस प्रकार दिन में कुल 32 अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के हिसाब अक्टूबर तक इंटरव्यू पूर्ण होंगे |इस बार इंटरव्यू 100 अंकों का होगा जो परीक्षा के कुल अंकों 900 का 11.11% होगा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें