ब्लॉग आर ए एस/आई ए एस परीक्षाओं को केंद्र में रखते हुए तथ्यों एवं जानकारियों को सम्पूर्णता के साथ आपके सामने रखने का प्रयास करेगा | आपके सहयोग एवं सुझाव हमें सदैव प्रोत्साहित करेंगे |
सोमवार, 31 जुलाई 2017
मंगलवार, 18 जुलाई 2017
RAS 2016: इंटरव्यू लैटर जारी किये गए
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने इंटरव्यू लैटर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं | आप इन्हें नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं | साथ ही महत्वपूर्ण सूचना यह है कि इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने साथ विस्तृत आवेदन पत्र के 2 सेट पूर्णतया भरकर एवं 1 सेट दस्तावेजों की फोटोकॉपी का लेकर जाये | साथ ही ऑनलाइन भरी गयी सेवा प्राथमिकता के 2 प्रिंटआउट एवं मूल दस्तावेज भी साथ ले जाना ना भूलें |
इंटरव्यू लैटर DOWNLOAD
गुरुवार, 13 जुलाई 2017
BOOKS FOR RAS/आरएएस परीक्षा की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण पुस्तकें एवं पत्रिकाएं
दोस्तों काफी मित्रों के अनुरोध पर मैं RAS के नवीन पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तकों की सूची यहाँ दे रहा हूँ | यह मेरे निजी अनुभव से तैयार की गयी है | फिर भी आपके लिए विकल्प हमेशा खुले हैं |
राजस्थान सामान्य ज्ञान-राजस्थान अध्ययन कक्षा 9 से 12/दक्ष प्रकाशन /लक्ष्य प्रकाशन/ जो आपको संतुष्टि दे
भारतीय राज व्यवस्था- एम.लक्ष्मीकांत
आधुनिक भारत का इतिहास - स्पेक्ट्रम प्रकाशन
प्राचीन भारत का इतिहास- रामशरण शर्मा
भारत का भूगोल- NCERT कक्षा-9 से कक्षा-12/ महेश बर्णवाल
भारत की अर्थव्यवस्था- प्रतियोगिता दर्पण अर्थव्यवस्था विशेषांक/ रमेश सिंह
राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य परंपरा और धरोहर - H.D.SINGH (पैनोरमा प्रकाशन )
राजस्थान की अर्थव्यवस्था- लक्ष्मीनारायण नाथुरामका
समाजशास्त्र, प्रबंधन एवं व्यावसायिक प्रशासन- विकास पुरोहित एवं शिवानी भोजक (RBD प्रकाशन )/
समाजशास्त्र- NCERT कक्षा-11,12
व्यावसायिक अध्ययन - NCERT कक्षा 11,12
विश्व इतिहास- OLD NCERT कक्षा 11,12/ इंदिरा अर्जुन देव
लोक प्रशासन एवं प्रबंधन की अवधारणायें , मुद्दें एवं गत्यात्मकता और नीतिशास्त्र - विकास पुरोहित ( RBD प्रकाशन )
व्यवहार एवं विधि - शिवानी भोजक (RBD प्रकाशन )/
व्यवहार- NCERT मनोविज्ञान कक्षा 11,12
तार्किक दक्षता,मानसिक योग्यता-रामनिवास मथुरिया
आधारभूत सांख्यिकी- NCERT गणित कक्षा 9,10
सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी - NCERT विज्ञानं कक्षा-9 से 12
पर्यावरण- परीक्षावाणी प्रकाशन
हिंदी - राघव प्रकाश
अंग्रेजी - बी.के.रस्तोगी
राजस्थान समसामयिक- मूमल प्रकाशन
भारत समसामयिक- क्रॉनिकल
राजस्थानी - कक्षा 11राजस्थान बोर्ड
वेबसाइट्स- http://pib.nic.in/newsite/mainpage.aspx
http://ccrtindia.gov.in/hn/index.php
http://www.prsindia.org/
http://www.moef.nic.in/hi
नोट- दी गयी पुस्तकें न्यूनतम एवं पर्याप्त आवश्यकता के अनुरूप है बाकि किताबों की भूख का कोई अंत नहीं
मंगलवार, 4 जुलाई 2017
RAS 2016 INTERVIEW: महत्वपूर्ण सूचना- DAF फॉर्म भरने हेतु निर्देश
विस्तृत आवेदन पत्र भरने हेतु राजस्थान लोक सेवा आयोग ने महत्वपूर्ण दिश निर्देश जारी किये हैं | आपको बता दे कि इस बार आवेदन पात्र ऑनलाइन नहीं भरे जायेंगे अपितु हार्ड कॉपी (कागजी स्वरुप ) में भरने होंगे | साथ ही विभिन्न सेवाओं के प्राथमिकता क्रम को ऑनलाइन भर कर उसका प्रिंट आउट विस्तृत आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा |
प्राथमिकता क्रम भरने हेतु CLICK HERE
केवल NGE अभ्यर्थियों द्वारा प्राथमिकता क्रम भरने हेतु CLICK HERE
DAF भरने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश DOWNLOAD
ऑफ लाइन DAF(विस्तृत आवेदन पत्र ) DOWNLOAD
बुधवार, 28 जून 2017
RAS 2016: राम कहानी का कट ऑफ अनुमान सटीक साबित हुआ
मित्रों ,
मुख्य परीक्षा का परिणाम आये हुए तीन दिन बीत गए हैं | बड़ी ख़ुशी के साथ मैं आप सभी को बताना चाहता हूँ कि कट ऑफ को लेकर जो मेरा अनुमान था वो सटीक साबित हुआ | RAS मुख्य परीक्षा के बाद लिखे अपने आलेख में मैंने कट ऑफ 320 से 330 के बीच रहने का अनुमान बताया था | वास्तविक परिणाम में यह 327 रही |
आप लोगों के प्रति मेरा यह कर्तव्य इसी सजगता एवं निष्ठा के साथ जारी रहेगा | असफल अभ्यर्थियों से मैं कहना चाहूँगा कि आप निराश न हो | सफलता असफलता का दौर विद्यार्थी जीवन की एक सामान्य घटना है | अपनी कमियों को पहचान कर उन्हें दूर करने के लिए और अधिक प्रयास करें | सफलता निश्चित रूप से आप के साथ होगी |
सभी सफल अभ्यर्थियों से अनुरोध करता हूँ कि जश्न का समय पूरा हुआ अब साक्षात्कार की तैयारी में लग जाइये |
जल्द ही इंटरव्यू सम्बंधित सामग्री मैं ब्लॉग पर पोस्ट करूँगा | आप अपनी भागीदारी ब्लॉग पर अपने सुझावों और प्रश्नों के आधार पर बाधा सकते हैं |
साभार |
मंगलवार, 27 जून 2017
RAS 2016: DETAILED APPLICATION FORM विस्तृत आवेदन पत्र
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने RAS 2016 मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों हेतु विस्तृत आवेदन पत्र हेतु प्रेस नोट जारी कर दिया है | आयोग के अनुसार 29 जून से 10 जुलाई तक सभी सफल अभ्यर्थियों को फॉर्म भरना होगा |
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि इस बार विभागीय कर्मचारी, उत्कृष्ट खिलाडी एवं भूतपूर्व सैनिकों को ही फॉर्मऑनलाइन भरने के बाद उसके प्रिंट आउट को आयोग कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा | शेष सभी सफल अभ्यर्थियों को प्रिंट आउट आवश्यक दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू के समय ही लाना होगा |
प्रेस नोट DOWNLOAD
RAS 2016: POST BIFURCATION पदों का वर्गीकरण
RAS 2016 में कुल 725 पदों को रखा गया है | इनमें से 334 राज्य सेवा के एवं 391 अधीनस्थ सेवा के पद हैं |
RAS 2016 अपने आप में एक स्वर्णिम मौका है अभ्यर्थियों के लिए | क्योंकि इस भर्ती में सभी पद महत्वपूर्ण एवं बड़ी संख्या में है | RAS के 88 पद , RPS के 67 पद, लेखा सेवा के 137 पद, RTS के 194 पद एवं खाद्य एवं रसद अधीनस्थ सेवा के 118 पद प्रमुख हैं |
PDF DOWNLOAD
रविवार, 25 जून 2017
RAS मुख्य परीक्षा 2016 का परिणाम जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है |
परिणाम की पीडीएफ डाउनलोड
परिणाम देखे CLICK HERE
मंगलवार, 20 जून 2017
IAS PRE 2017: CUT OFF ESTIMATION AND PAPER ANALYSIS कट ऑफ अनुमान एवं पेपर विश्लेषण
यूँ तो किसी परीक्षा के बाद एक विद्यार्थी राहत महसूस करता है परन्तु UPSC के अभ्यर्थी परीक्षा के बाद अधिक विचलित हो जाते हैं | इस साल की सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा के पेपर ने सबको चौंका दिया | गत दो वर्षों के आसान पेपर की तुलना में इस बार यह कठिन था | THE HINDU के अनुसार तो गत पांच वर्षों में से यह सबसे कठिन पेपर था इस बार | लेकिन मैं इस बात से सहमत नहीं हूँ | प्रश्न आसान थे परन्तु विकल्पों में ट्विस्ट रखा गया था | राजनीति से जुड़े हुए प्रश्न फंसाने वाले थे जैसे राष्ट्रपति शासन, नीति निर्देशक सिद्धांतो वाला प्रश्न |
अर्थशास्त्र से जुड़े हुए प्रश्न समसामयिकी पर आधारित थे | अतः जिन विद्यार्थियों ने करंट अफेयर्स अच्छे से पढ़ा था उनके लिए ये आसान थे अन्यथा उन्हें कुछ कठिन माने जा सकते हैं | योजनाओं से जुड़े हुए प्रश्नों के विकल्प confusing बनाये गए थे | आधुनिक भारत से off beat सवाल आये जो निश्चित तौर पर उम्मीदों से परे थे और काफी लोग इनसे विचलित हुए होंगे | भूगोल से जुड़े सवाल तथ्यात्मक थे अतः स्मृति पर आधारित थे | इन्हें माध्यम या कठिन कहा जा सकता है | इसी प्रकार के प्रश्न प्राचीन इतिहास के थे |
विज्ञानसे जुड़े हुए प्रश्न भी तथ्यात्मक और स्मृति आधारित थे जो सरल से कठिन प्रवृति के थे | इस बार करंट अफेयर्स का पेपर में भारांश कम था और UPSC एक बार पुनः पारंपरिक सवालों की ओर लौटा है |
सारांश यह निकलता है कि इस बार के पेपर में प्रश्न आसान थे परन्तु विकल्प कठिन | अतः बहुत से लोगों को झटका महसूस हुआ होगा | लेकिन आप निश्चिन्त रहे | मेरा अनुमान है कि इस बार कट ऑफ गत वर्ष की तुलना में 5 से 10 अंक कम रहेगी अर्थात 100-110 की रेंज में |
अतः बिना ज्यादा विचार किये आप सभी मुख्य परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दे |
शुभकामनायें |
सोमवार, 19 जून 2017
रविवार, 23 अप्रैल 2017
गुरुवार, 13 अप्रैल 2017
RAS 2016 MAINS: पेपर विश्लेषण एवं कट ऑफ आकलन
मित्रों ,
अंततः आपको और मुझे फुर्सत मिल ही गयी RAS 2016 मुख्य परीक्षा से | परीक्षा से एक दिन पहले तक हर कोई इस दुविधा में था की परीक्षा होगी या नहीं | चूहा बिल्ली के इस खेल में आख़िरकार पंवार साहब भारी पड़े |
खैर अब जब परीक्षा संपन्न हो चुकी है तो हर कोई आकलन करने में लगा है कि क्या कट ऑफ रहेगी , कितने अंक बनेंगे | कुछ लोग गत वर्ष कि अपेक्षा इस बार पेपर आसान बता रहे हैं तो कुछ कट ऑफ कम रहने का अंदेशा जता रहे हैं | हम कितना भी कह लें कि धैर्य रखें परिणाम आने तक परन्तु यह मन बड़ा चंचल है और यह मस्तिष्क बड़ा मेहनती | रुकने का नाम ही नहीं ले रहा | यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है |
अतएव मैं इस बार के पेपर के विश्लेषण को अपने नजरिये से आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ| यह बेहद कठिन काम है क्योंकि मुख्य परीक्षा में वस्तुनिष्ठता नहीं होती | अतः आपके और मेरे विचारों में भिन्नता की सम्भावना बनी रहेगी |
पेपर -1 गत वर्ष की अपेक्षा इस बार इस पेपर में कम विषय शामिल थे | यूनिट 1 में इतिहास से जुड़े प्रश्नों कि अधिकता रही | 75 अंक वाले इस भाग के अधिकांश सवाल सीधे एवं तथ्यों से जुड़े थे जो आसान रहे | 65 अंकों वाले अर्थशास्त्र की यूनिट 2 आसान तो नहीं कही जा सकती परन्तु जटिल तथ्यों से जुडी होने की वजह अपेक्षाकृत कठिन थी | 10 अंकों वाले बड़े प्रश्न महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे | इन सवालों के जवाब लेखन शैली के दम पर ही अंक दिला पाएंगे | 60 अंकों वाली तीसरी यूनिट में समाजशास्त्र, व्यवसाय प्रशासन और मार्केटिंग पर आधारित मूलभूत प्रश्न ही पूछे गए जो आसान थे |
पेपर-2 इस बार का सबसे बड़ा गेम चेंजर यह पेपर रहेगा | इस बार RPSC ने विज्ञान का जो सिलेबस रखा उसने पहले ही तय कर लिया था कि नॉन साइंस वालों की हत्या होने वाली है और हुआ भी यही | एकतरफ बेहद जटिल गणित के सवाल और दूसरी तरफ 11वीं एवं 12वीं की विज्ञानं से जुड़े सवालों ने हर किसी के पैर के निचे कि जमीन खिसकाई | इन सब में साइंस या इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले अभ्यर्थी तो अपनी नाव पार लगा लेंगे लेकिन इनके अलावा अन्य लोगों का क्या होगा यह सोच कर ही रूह काँप जाती है | 135 अंकों का भार समेटे यूनिट 1 और 2 कितने लोगों पर भारी पड़ने वाली है यह समय बताएगा | यूनिट 3 के भूगोल के प्रश्न आसान थे परन्तु BSHW एवं समय सारिणी वाले घोर रटंत विद्या पर आधारित तथ्यात्मक सवालों के पूछे जाने का औचित्य समझ में नहीं आया |
पेपर-3 यह पेपर पिछले 2 पेपर कि तुलना में बेहद आसान साबित हुआ | पारंपरिक सवालों की भरमार ने अभ्यर्थियों का मनोबल बढ़ा दिया परन्तु विधि आयोग, पुंछी आयोग से जुड़े सवालों में तुक्के मारे जाने की पूरी आशंका है | साथ ही कुछ प्रश्न यूनिट 1 में ऐसे भी थे जो लेखन शैली पर निर्भर थे | यूनिट 2और 3 काफी सरल रही कुछ तथ्यात्मक पर्श्नों को अगर छोड़ दिया जाये तो | मनोविज्ञान एवं विधि विषय को लेकर अभ्यर्थियों के मन में जो भय था परीक्षा से पहले , वो निर्मूल साबित हुआ | दोनों में ही मूल सवाल पूछे गए |
पेपर-4 राजस्थानी भाषा के हट जाने के बाद इस बार यह पेपर थोडा लम्बा साबित हुआ | हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ही प्रश्नों को पूछे जाने का तरीका बदला गया जिसने इसे आसान बना दिया| परन्तु फिर भी हिंदी वाले हिस्से में कुछ प्रश्न अंग्रेजी माध्यम वाले विद्यार्थियों को परेशानी दे सकते थे | निबंधों की शब्द सीमा घटाकर उनकी संख्या बढ़ा देने से यह लगा ही नहीं कि निबंध लिखवाना चाह रहे हैं या छोटे प्रश्नों का जवाब | अंग्रेजी में विकल्प देने कि वजह से इस बार हिंदी माध्यम वाले अभ्यर्थियों का काम काफी आसान हो गया| वहां तुक्के भी उपयोगी साबित हो सकतेहैं | ACTIVE PASSIVE, DIRECT INDIRECT के पारंपरिक प्रश्नों की कमी खली |
इस बार की RAS मुख्य परीक्षा 4 कारणों से याद रखी जाएगी -
1. अंत समय तक बना रहस्य
2. एक दिन में 2 पेपर
3. 20 अंकों की जगह 10 अंकों के सवाल
4. पेपर 2 का नरसंहार
उपरोक्त चारों ही कारण इस बार कट ऑफ नीचे खिसकने की ओर इशारा कर रहें हैं | कट ऑफ का अनुमान लगाना बेहद कठिन काम है परन्तु फिर भी अभ्यर्थियों की मांग पर मैं अपने विश्लेषण के आधार पर इसे 320 से 330 तक रहने का अनुमान लगाता हूँ | परन्तु किसी को भी इस कट ऑफ के आधार पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि RPSC को अक्सर सरप्राइज देने का शौक रहता है |
सभी को शुभकामनायें |
सोमवार, 20 मार्च 2017
DOWNLOAD: राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2016-17
राजस्थान आर्थिक समीक्षा 2016-17 डाउनलोड करें | राजस्थान आर्थिक सर्वेक्षण / आर्थिक समीक्षा / इकनोमिक रिव्यु / ECONOMIC SURVEY/ RAJASTHAN ECONOMIC REVIEW 2016-17
DOWNLOAD
DOWNLOAD
शुक्रवार, 17 मार्च 2017
RAS 2016 MAINS : प्रवेश पत्र जारी
डाउनलोड करने के लिए CLICK HERE
RPSC विज्ञप्ति डाउनलोड करने के लिए CLICK HERE
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017
IAS 2017: विज्ञापन जारी अंतिम दिनांक 17 मार्च
संघ लोक सेवा आयोग ने 22 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है |
अंतिम दिनांक - 17 मार्च 2017 शाम 6 बजे
परीक्षा दिनांक - 18 जून 2017
अधिसूचना DOWNLOAD
फॉर्म भरने के लिए CLICK HERE
मंगलवार, 17 जनवरी 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)