RPSC ने RAS मुख्या परीक्षा में बड़ा बदलाव किया है | राजस्थानी भाषा को हटा दिया है | इसके अलावा पेपर-1 की सामग्री को अन्य पेपर में जगह देकर पाठ्यक्रम को अधिक व्यावहारिक बनाया है | पेपर -2 में गणित और तार्किक योग्यता को विस्तार दिया है,साथ ही भूगोल को भी इसमें शामिल कर के पेपर-2 की हाई स्कोरिंग को नियंत्रित करने का प्रयास किया है | पेपर-3 में राजव्यवस्था को शामिल किया है | विधि को इस बार पहली बार शामिल किया है | पेपर-4 में राजस्थानी को हटा दिया है इसके बाद हिंदी 120 अंक और अंग्रेजी 80 अंक की रह गयी है |
नया सिलेबस डाउनलोड करें
LATEST RAS MAINS SYLLABUS DOWNLOAD