RAS 2013 साक्षात्कार हेतु सफल विद्यार्थियों के लिए Detailed Online Application Form, RPSC की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है |
यह फॉर्म 27 जून से 5 जुलाई तक भरे जाएगा | इस फॉर्म में साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किये गए विद्यार्थियों को विभिन्न राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं की प्राथमिकता भी भरनी होगी |
फॉर्म का शुल्क 50 रुपये रखा गया है जो ई-मित्र अथवा ई-ग्रास के माध्यम से जमा करवाया जा सकता है | विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति राम कहानी ब्लॉग पर उपलब्ध है | अभ्यर्थियों को
इस फॉर्म को भरने के बाद इसकी दो प्रतियाँ तथा साथ में आवश्यक दस्तावेजों की एक प्रति संलग्न कर RPSC कार्यालय में दिनांक 5 जुलाई तक जमा करनी होगी |
विभिन्न विभागों में पदों की स्थिति देखने के लिए
CLICK HERE
DETAILED ONLINE APPLICATION FORM भरने के लिए
CLICK HERE
Print out kis address par bhehna h sir
जवाब देंहटाएंसचिव, राजस्थान लोकसेवा आयोग, घूघरा घाटी, जयपुर रोड, अजमेर के पते पर रजिस्टर्ड डाक से भिजवाएं।
हटाएं